राज्य

राजस्थान के हज यात्रियों की हज यात्रा के लिए रवानगी 21 मई से 22 जून तक होगी

जयपुर : हज यात्रा के लिए राजस्थान के हज यात्रियों की 21 मई से 22 जून तक रवानगी होगी, जबकि हज यात्रियों की वापसी 3 जुलाई से 2 अगस्त तक प्रस्तावित है ।

राजस्थान राज्य हज कमेटी के अधिशाषी अधिकारी डॉ. महमूद अली खान ने बताया कि हज यात्रा-2023 का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी किया गया है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 10 फरवरी से 10 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं। हज यात्रियों का चयन लॉटरी द्वारा 17 मार्च से 20 मार्च तक होगा। मार्च के प्रथम सप्ताह में हज प्रशिक्षकों का चयन कर इसी माह के द्वितीय सप्ताह में इन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 24 अप्रेल के बाद टीकाकरण शिविर आयोजित होंगे तथा 24 मार्च तक अग्रिम हज अदायगी राशि जमा होगी।

उन्होंने बताया कि चयनित हज यात्री को 27 मार्च तक पासपोर्ट, पे इन स्लीप, स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी राज्य हज कमेटी में जमा करवाना है। प्रतीक्षा सूची में चयनित आवेदकों की सूची 30 मार्च को जारी होगी। प्रतीक्षा सूची से चयन होने के 1 सप्ताह के भीतर इन्हें पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज हज कमेटी में जमा करवाना है। उन्होंने बताया कि 10 अप्रेल को खादिम-उल-हुज्जाजों का चयन कर 24 अप्रेल को इन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button