लखनऊ। एचएएल स्कूल, कैरियर कान्वेंट, भारती विद्या भवन व सीएमएस चौक ने अविनाश चन्द्र चतुर्वेदी मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को लामार्ट कॉलेज मैदान पर हुए मैचों में जीत से पूरे अंक जुटाए।
पहले मैच में एचएएल स्कूल ने ग्रीनफील्ड को 46 रन से हराया। एचएएल ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 181 रन बनाए। जवाब में ग्रीनफील्ड स्कूल निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट गवांकर 135 रन ही बना सकी। दूसरे मैच में कैरियर कान्वेंट ने नेशनल इंटर कॉलेज को सात विकेट से हराया। नेशनल इंटर कॉलेज ने 17.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 67 रन बनाए। जवाब में कैरियर कान्वेंट लक्ष्य का पीछा करते हुए 10.1 ओवर में मात्र तीन विकेट गंवाकर मैच जीत लिया।
दिन के तीसरे मैच में भारती विद्या भवन ने राशफिल अकादमी को छह विकेट से और सीएमएस चौक ने सीएमएस अलीगंज को सात विकेट से हराया।