हलद्वानी: हल्द्वानी हिंसा पर नैनीताल के डीएम और एसएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई अहम जानकारियां दीं. उधर, डीएम वंदना सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का अभियान 15 दिन से चल रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए पहले से सूचना दी गयी थी. डीएम वंदना ने बताया कि दंगाइयों ने पेट्रोल बम का भी इस्तेमाल किया. इस क्षेत्र में छत पर पहले से ही पत्थर जमा थे.
डीएम वंदना सिंह ने आगे बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद हल्द्वानी में विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई. प्रत्येक को नोटिस और सुनवाई का समय दिया गया। कुछ ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, कुछ को समय दिया गया, जबकि कुछ पक्षों को समय नहीं दिया गया। जहां समय नहीं मिला, वहां पीडब्ल्यूडी और नगर निगम की ओर से तोड़फोड़ अभियान चलाया गया। यह कोई अलग गतिविधि नहीं थी और किसी विशिष्ट संपत्ति को लक्षित नहीं किया गया था।
नैनीताल की डीएम वंदना सिंह ने आगे कहा कि यह एक खाली संपत्ति है जिसमें दो संरचनाएं हैं, जो धार्मिक संरचनाओं के रूप में पंजीकृत या मान्यता प्राप्त नहीं हैं। लेकिन यह कानूनी तौर पर किसी दस्तावेज़ में मौजूद नहीं है.