झारखंड: चाईबासा जिले में 14 किलो की आधा दर्जन आईईडी बरामद, मौके पर नष्ट
चाईबासा: झारखंड (Jharkhand) के चाईबासा जिले में टेबो के हलमद जंगल में नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखी गयी कुल चौदह किलोग्राम वजन की आधा दर्जन आइईडी (IED) सुरक्षा बलों ने बुधवार को बरामद कर नष्ट कर दी। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बुधवार को चाईबासा पुलिस को विशेष सूचना प्राप्त हुई कि टेबा थानान्तर्गत हलमद एवं रोग्तो के जंगलों में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) छिपाकर रखी गयी है।
इस सूचना के आधार पर चाईबासा के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिला पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 60वीं वाहिनी एवं बम निरोधक दस्ते ने संयुक्त रूप से विशेष खोजी अभियान चलाया, जिसमें जंगल में छिपाकर रखी गयी कुल छह आईईडी, एक टिफिन बम एवं नौ बण्डल कोर्टेक्स केबल बरामद किये गये।
उन्होंने बताया कि बरामद आईईडी को बम निरोधक दस्ते द्वारा मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन करते हुए घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि इस संदर्भ में विस्फोटक अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।