अपराधउत्तर प्रदेशबाराबंकी

ट्राली बैग में महिला का मिला शव, पति ही निकला हत्यारा

बाराबंकी (दिनेश श्रीवास्तव): लखनऊ-अयोध्या राज्यमार्ग पर पांच जुलाई को ब्रीफकेस और ट्राली बैग में मिली छह टुकड़ों में महिला की लाश की वारदात का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पति ने ही महिला की हत्या करने के बाद चापड़ से मृत शरीर के छह टुकड़े करके ट्राली बैग में भरकर राज्यमार्ग पर फेंका था। पुलिस ने हत्यारोपित पति को गिरफ्तार कर इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविंद चतुर्वेदी ने सोमवार को बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र में सफेदाबाद स्थित केवाड़ी मोड़ के पास ब्रीफकेस और ट्राली बैग में छह टुकड़ों में एक महिला का शव मिला था। शव की शिनाख्त मुंबई के अंबेडकरनगर टाटा वसहत मार्ग भारतनगर निवासी बादशाह शेख की पुत्री मालन बादशाह शेख उर्फ आयशा के रूप में हुई थी। जिसे लखनऊ के इंदिरानगर में हत्या के बाद उसके पति ने छह टुकड़ों में काटा था। आरोपित को सर्विलांस जरिये ट्रैस कर लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र के मुंशी पुलिया से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

https://twitter.com/Barabankipolice/status/1295048992615587842?s=20

एसपी ने बताया कि आयशा की हत्या पांच जुलाई को आपसी विवाद के बाद लखनऊ के इंदिरा नगर थाना क्षेत्र में सेक्टर 14 में रह रहे उसके पति समीर खान ने लोहे की रॉड से की थी। समीर बलरामपुर के महराजगंज थाना क्षेत्र के गुलरिहा का रहने वाला है। समीर मुंबई के बांद्रा क्षेत्र में एक चिकन शॉप में काम करता था और पूर्णबंदी के दौरान मार्च में लखनऊ लौटा था। आयशा की मौत के बाद समीर बाजार से चापड़ और शव को पैक करने के लिए अन्य सामग्री खरीदा था और उसी रात छह टुकड़ों में काटकर ब्रीफकेस और ट्राली बैग में भरकर कार से ले जाकर फेंक दिया था।

एसपी ने बताया कि इस वारदात के खुलासे में पुलिस की सबसे बड़ी मदद ट्राली बैग में मिले पुराने एक बिजली के बिल और जींस पैंट ने की है। क्योंकि पुलिस के लिए इस हत्या की गुत्थी काफी उलझ गई थी। फिर पुलिस को उस ट्रॉली बैग में एक बिजली का बिल और जींस मिली, जिसमें महिला का लाश थी। इसी ट्रॉली बैग में युवती का शव रखकर फेंका गया था, जिसके बाद तार जोड़ेते-जोड़ते पुलिस आरोपित तक पहुंच गई। वहीं आरोपित पुलिस से बचने के लिए नेपाल भागने की तैयारी में था, लेकिन पुलिस की तेजी ने उसकी मंशा पर पानी फेर दिया और उसे धर दबोचा। एसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है।

Related Articles

Back to top button