अन्तर्राष्ट्रीय

कनाडा में ज्वैलरी लूटने वाला हथौड़ा गैंग काबू, भारतीय मूल का एक युवक भी गिरफ्तार

नई दिल्ली: कनाडा में भारतीय मूल के युवाओं की अपराधों में भागीदारी बढ़ती जा रही है। कनाडा में जहां हाल ही में भारतीय मूल के 6 लोगों पर 400 किलोग्राम सोना और 2.5 मिलियन (25 लाख) कनाडाई डॉलर (187 करोड़ रुपए) चोरी करने के आरोप लगे हैं, वहीं पुलिस ने अब मिसिसॉगा मॉल में दो ज्वेलरी शॉप में डकैती के बाद 20 वर्षीय भारतीय मूल के युवक सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि हथौड़ों से लैस एक गिरोह के 6 सदस्यों ने मिसिसॉगा मॉल में डकैतियों को अंजाम दिया था। ये डकैती की वारदातें 9 और 10 मई को हुई थीं और भारतीय मूल का तेजपाल तूर नाम का युवक भी इसी हथौड़ा गैंग का सदस्य था।

लूटपाट कर भाग रहे थे आरोपी
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 9 मई को मिसिसॉगा मॉल में लुटेरों ने कई डिस्प्ले केस तोड़ दिए थे और बड़ी मात्रा में ज्वैलरी लूट ली थी। लुटेरे चोरी की गाड़ी से आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। जिस गाड़ी से लुटेरे फरार हुए उसके बारे में पहले ही टोरंटो में चोरी की सूचना मिली थी। अगले दिन यानी 10 मई को पुलिस एक अन्य मिसिसॉगा मॉल में गश्त कर रही थी, तभी 5 संदिग्धों ने एक अन्य आभूषण की दुकान को निशाना बनाया। लुटेरे हथौड़ों से लैस होकर आए थे, उन्होंने पिछले दिन की डकैती की वारदात को दोहराते हुए डिस्प्ले केस तोड़े और कीमती गहने लेकर भागने लगे।

पेशेवर बदमाश है तेजपाल तूर
इसके बाद पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया और भारतीय मूल के 20 वर्षीय आरोपी तेजपाल तूर समेत तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों से चोरी की गाड़ी भी बरामद कर ली। पुलिस की जांच में सामने आया है कि तेजपाल तूर पेशेवर बदमाश है, वह अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर भेष बदलकर डकैती, दूसरों की संपत्ति पर कब्जा करने समेत कई वारदातों को अंजाम दे चुका था।

Related Articles

Back to top button