छत्तीसगढ़राज्य

कृत्रिम हाथ लगाकर साइकिल मोपेड़ चला सकेंगे हाथ कटे विकलांग

रायपुर : भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति द्वारा 17 से 22 दिसम्बर तक सुराना भवन में हाथ कटे विकलांगों का परीक्षण व नि:शुल्क कृत्रिम हाथ वितरण शिविर का आयोजन किया गया है। समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व मुख्य सलाहकार विजय चोपड़ा ने बताया कि 50 विकलांगों को लखनवी हाथ लगाए जावेंगे। मंगलम लखनऊ से 8 विशेषज्ञ कारीगरों की टीम 16 दिसम्बर को रायपुर पहुंच जावेगी। सुराना भवन में अस्थायी वर्कशॉप तैयार किया जावेगा जिसमें हाथ कटे व्यक्ति का नाप लिया जावेगा। फिर उच्च तकनीक से हाथों का निर्माण किया जावेगा। विकलांग को हाथ लगा कर उपयोग की प्रैक्टिस कराई जावेगी।

अध्यक्ष कोचर ने बताया कि कृत्रिम हाथ लगाकर अनेक विकलांग साइकिल, मोपेड़ चला रहे हैं। चम्मच पकड़कर भोजन कर सकते हैं, प्रेक्टिस कर पेन पेंसिल से लिख भी सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एलिम्को कम्पनी द्वारा निर्मित पंजों का उपयोग इन कृत्रिम हाथों में किया जाता है जोकि काफी उपयोगी साबित होता है। हाथ कटे विकलांग आधार कार्ड व दो फोटो साथ लावें। जैन संवेदना ट्रस्ट के विजय चोपड़ा , अरुण कोठारी व महावीर कोचर ने बताया कि शिविर में पहली बार फूटी आंख की कुरूपता को दूर करने हेतु कृत्रिम आँख लगाई जा रही है। जिनकी एक आंख पूर्णरूप से खराब हो गई है ऐसे भाई बहनों की जांच उदयाचल राजनांदगांव के विशेषज्ञ डॉक्टर की टीम करेगी व चयनित लोगों को उदयाचल राजनांदगांव के नेत्र हॉस्पिटल में सिंथेटिक कृत्रिम आंख लगाई जावेगी। शिविर में पैर कटे विकलांगों को जयपुर पैर दिये जावेंगे। श्री विनय मित्र मण्डल अध्यक्ष महावीर मालू व सचिव आकाश गोलछा ने बताया कि सुराना भवन में जयपुर पैर का वर्कशॉप लगाया जावेगा। विशेषज्ञ कारीगर अब्दुल वहीद कुरैशी द्वारा विकलांगों की जांच की जावेगी व नाप लेकर जयपुर पैर बनाए जावेंगे। समिति के महासचिव मनोज कोठारी कोषाध्यक्ष गुलाब दस्सानी व मुख्य सलाहकार कमल भंसाली ने बताया कि गूंगे बहरे बच्चों व बुजुर्गों की आॅडियोमेट्री जांच कर श्रवण यन्त्र दिए जावेंगे। श्री साधुमार्गी जैन समता युवा संघ के अध्यक्ष विकास धाड़ीवाल व सिद्धार्थ डागा ने बताया कि विकलांगों के आवास व भोजन की व्यवस्था समिति द्वारा की गई है। विकलांग भाई बहनों से निवेदन है कि ओढने बिछाने की सामग्री साथ लावें।

Related Articles

Back to top button