उत्तर प्रदेशलखनऊ

उत्तर प्रदेश के मेरठ में मिला हैंड ग्रेनेड, पुलिस में मची अफरातफरी

मेरठ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ में हैंड ग्रेनेड (hand grenade) मिलने से पुलिस में अफरातफरी मच गई। जानकारी के अनुसार यहां के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र (Parikshitgarh police station area) के लोधीपुरा अनूपशहर नहर (Lodhipura Anupshahar canal) में पत्थरों के बीच फंसा हुआ हैंड ग्रेनेड मिला है। बम मिलने पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हैंड ग्रेनेड को कब्जे में लेकर थाना परिसर में सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया है। पुलिस इस मामले में जांच में जुटी है।

पुलिस के अनुसार शनिवार शाम को लोधीपुरा नहर निवासी कुछ युवक पास के नहर पर घूमने निकले थे। इसी बीच उनकी नजर पत्थरों के बीच पड़े हैड ग्रेनेड बम पर गई तो अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। सूचना थाना पुलिस को दी। पुलिस ने नहर में पत्थरों के बीच मेंं फंसे हैंड ग्रेनेड बम को सुरक्षा के साथ बाहर निकाला और थाने ले आए।

इलाके में बम मिलने की जानकारी थाना प्रभारी ने उच्चाधिकारियों को दी है। बम कहा से आया और यहां कैसे रखा गया था। इसके पीछे कोई साजिश थी क्या? या किसी घटना को अंजाम देने के लिए प्लानिंग की गई थी। इन सब मसले पर पुलिस जांच कर रही है। उच्चाधिकारियों ने बम निरोधक दस्ते को मामले से अवगत कराया दिया है। फिलहाल बम थाना परिसर में सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया गया है। वहीं, देर रात बम निरोधक दस्ता थाने पहुंचा और बम की जांच की। बम को काफी पुराना बताया जा रहा है क्योंकि इसमें लगे लोहे के पिन और हैंडल में जंग लगा हुआ है।

Related Articles

Back to top button