टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
लखनऊ पर अगले हफ्ते से चढ़ेगा हैण्डबॉल का बुखार


राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैण्डबॉल चैंपियनशिप नौ फरवरी से
इस बारे में एक प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए श्री सुधीर एम बोबडे (आईएएस, अध्यक्ष यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन) और हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया व यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन के महासचिव श्री आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि इस चैंपियनशिप की मेजबानी हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन को आवंटित की है। इसके सफल आयोजन के लिए तैयारियां पूरी हो गयी है तथा हमने इसके लिए कमर कस ली है।
श्री आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि हमारे लिए यह गर्व करने की बात है कि यहां राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैण्डबॉल चैंपियनशिप होगी। लीग कम नाकआउट आधार पर होने वाली इस चैंपियनशिप में कई राज्यों की टीमें अपना दमखम दिखाएंगी। हम इसकी मेजबानी में कोई कसर नहीं छोडेंग़े। उन्होंने बताया कि गाजियबाद में हुए चैंपियनशिप के पिछले संस्करण में साई विजेता और दिल्ली की टीम उपविजेता रही थी।
मेजबान यूपी सहित 30 राज्यों की टीमें लेंगी भाग

देश का नाम रोशन करने वाले हैण्डबॉल खिलाड़ियों का होगा सम्मान
श्री जितेंद्र सिंह बब्लू (उपाध्यक्ष, यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन) ने बताया कि इस चैंपियनशिप के दौरान हैण्डबॉल में देश का नाम रोशन करने वाले इंटरनेशनल हैण्डबॉल खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसमें पिछले साल भारतीय टीम का प्रतिनिधत्व करने वाले खिलाड़ियों का सम्मान किया जाएगा।
इस अवसर पर श्री सैयद रफत (उपाध्यक्ष, यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन) ने कहा कि खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था केडी सिंह बाबू स्टेडियम की डारमेट्री और रेफरियों व टीम आफिशियल के ठहरने की व्यवस्था होटलो में की गई है। इस अवसर पर श्री नवीन दास (उपाध्यक्ष, यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन), श्री विनय सिंह (संयुक्त सचिव, यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन), और श्री प्रदीप राय (कोआर्डिनेटर, यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन) भी मौजूद थे।
सुबह व शाम के सत्रों में होंगे मैच
चैंपियनशिप के मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सुबह व शाम के सत्रों में आयोजित किए जाएंगे। चैंपियनशिप के मैचों के कार्यक्रम का निर्धारण आठ फरवरी को होगा।
पिछले टूर्नामेंट की शीर्ष आठ टीमेंः-साई, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, बिहार, पंजाब, तमिलनाडु, असम।