अपराधलखनऊ

यूपी पुलिस के सिपाही ने पत्नी को गोली से उड़ाकर खुद फांसी पर लटका

बागपत : बिनौली थाना क्षेत्र के रंछाड गांव में शनिवार की देर रात यूपी पुलिस के एक सिपाही ने गृह कलह के चलते पहले अपनी पत्नी की तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद फांसी के फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

रंछाड गांव निवासी 30 वर्षीय सोनू पुत्र कृष्णपाल सहारनपुर में यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात था। वह पिछले कई माह से ड्यूटी पर नहीं जा रहा था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात मकान के ऊपरी हिस्से में सोनू ने पहले अपनी पत्नी साक्षी की कनपटी पर तमंचा सटाकर गोली मार दी। जिससे उसकी पत्नी की मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर मकान के निचले हिस्से में सो रहे परिजन जाग गए। जिसके बाद परिजन भी मकान के ऊपरी हिस्से में पहुंच गए। परिजनों के आने पर आरोपित ने कमरे का अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर बाद उसने दरवाजा बंद कर गले में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ बागपत ओमपाल सिंह व एसडीएम बड़ौत दुर्गेश मिश्र भी मौके पर पहुंचे।

परिजनों ने बताया की सोनू शराब पीने का आदी था। उसे ऐसा करने से मना करने पर अक्सर पत्नी से गाली-गलौच व मारपीट करता रहता था। उधर इंस्पेक्टर रवेंद्र सिंह का कहना है कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button