मातम में बदली खुशियां: शादी समारोह में शामिल होने जा रहे दो लोगों की दर्दनाक मौत, बच्चा घायल
इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां पर जसवंत नगर मार्ग पर संदलपुर के पास तेज रफ्तार एक छोटे ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और एक बच्चा घायल हो गया। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पुहंचाकर मामले की जांच शुरु कर दी।
इस हादसे की जानकारी देते हुए जसवंत नगर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) कपिल देव ने बताया कि ‘थाना क्षेत्र में ग्राम नगला रामजीत निवासी तारा सिंह अपने परिजनों के साथ मोटरसाइकिल से रविवार की शाम एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। गांव से जसवंत नगर मार्ग पर संदलपुर के समीप तेज गति से आ रहे एक छोटे ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में तारा सिंह (40) और विमल कुमार (28) की घटना स्थल पर मौत हो गई तथा सात वर्षीय अंकुश गंभीर रूप से घायल हो गया।
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। एसएचओ ने बताया कि घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया। घटनास्थल का जायजा लेकर पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
उत्तर प्रदेश में अब तेजी से मौसम में बदलाव आ गया है और सर्दी बढ़ रही है। सुबह और शाम के समय काफी ठंड पड़ने लगी है और कोहरे की चादर छाई रहती है। लेकिन, दोपहर को धूप निकलने से मौसम साफ हो जाता है। नोएडा, गाजियाबाद समेत कई ऐसे इलाके है, जहां पर प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा हुआ है। इसी बीच मौसम विभाग से जानकारी मिली है कि आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होगी। जिससे तापमान में काफी बदलाव होगा। प्रदूषण का स्तर कम हो जाएगा और सर्दी बढ़ जाएगी।