मनोरंजन

Happy B’day Bonney Kapoor: श्रीदेवी से सालों तक एकतरफा प्यार करते रहे थे बोनी, याद कर रो पड़े

बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर बोनी कपूर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में कई बड़ी हिट फिल्में दीं। ‘मिस्टर इंडिया’, ‘नो एंट्री’, ‘जुदाई’ और ‘वांटेड’ जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिया। बोनी कपूर ने श्रीदेवी से शादी रचाई थी। साल 2018 में श्रीदेवी का निधन हो गया था, इस घटना ने बोनी को बुरी तरह से तोड़ दिया था। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपनी और श्रीदेवी की लव स्टोरी साझा की थी।

बीते साल 13 अगस्त को श्रीदेवी का 55वें जन्मदिन के मौके पर दिल्ली में सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से एक प्रोग्राम रखा गया था । यहां ‘मॉम’, ‘लम्हे’, ‘इंग्लिश-विंग्लिश’, ‘चांदनी’ और ‘सदमा’ जैसी श्रीदेवी की कुछ हिट फिल्मों की स्क्रीनिंग रखी गई थी ।

इस मौके पर बोनी कपूर ने श्रीदेवी से जुड़ी बहुत सी बातें शेयर कीं । बोनी ने बताया था कि श्रीदेवी से अपने प्यार का इजहार करने में उन्हें 12 साल लग गए थे । श्री के बारे में बात करते-करते बोनी की आंखों में आंसू आ गए थे । वहीं बेटी जाह्नवी भी कैमरे के सामने अपने आंसू छिपाती नजर आई थीं।

बोनी ने अपनी और श्री की लव स्टोरी के बारे में बताते हुए कहा था, ‘मुझे श्री का दिल जीतने में 12 साल लग गए थे । मुझे उससे तब प्यार हुआ था जब मैंने उसे पहली बार स्क्रीन पर देखा था । ये हमेशा से एक तरफा प्यार था । मैं उसको फॉलो करते-करते चेन्नई जा पहुंचा था । उसके साथ फिल्म साइन करना चाहता था लेकिन उस वक्त वो वहां मौजूद नहीं थीं । मैं उसका और उसके काम का बहुत बड़ा फैन था ।’

‘एक एक्ट्रेस के तौर पर जो उनकी छवि थी, मैं उसकी प्रशंसा करता था । शायद यही कारण था कि मैं उसे दीवानों की तरह चाहता था । हम दोनों की प्रेमकहानी एक खुली किताब की तरह थी । उसने मुझे जिंदगी के हर मोड़ पर सहारा दिया ।’

बोनी ने अपनी पहली पत्नी मोना के बच्चे अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर के बारे में कहा था, ‘अर्जुन और अंशुला मेरी ताकत हैं । जिस तरह से उन दोनों ने जाह्नवी और खुशी काे स्वीकार किया है उससे मैं निश्चिंत हो गया हूं । मेरे चारों बच्चे मेरी ताकत हैं।

बोनी ने आगे कहा था, ‘श्री के साथ जुड़ी यादें परिवार को याद आती हैं । मुझे हर पल उसकी कमी महसूस होती है । मैं बस उसकी यादों के साथ जी रहा हूं । वो अचानक ही हमसे बहुत दूर चली गई जिसका किसी को अंदाजा नहीं था ।’

Related Articles

Back to top button