Happy Birthday Shilpa Shetty: एक्टिंग के साथ इन बिजनेस से होती है शिल्पा शेट्टी को मोटी कमाई, जानिए
नई दिल्ली: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की उन हस्तियों में शामिल हैं, जिन्हें सिर्फ उनकी एक्टिंग की वजह से ही नहीं बल्कि उनके बिजनेस की वजह से भी जाना जाता है। अगर शिल्पा शेट्टी की ही बात करें तो इन दिनों एक्ट्रेस एक्टिंग प्रोजेक्ट्स में बहुत कम बिजी रहती है, जबकि अपने अन्य बिजनेस प्रोजेक्ट्स में ज्यादा समय दे रही हैं। अपनी फिटनेस के लिए खान पहचान बनाने वाली शिल्पा शेट्टी इस फिटनसे से जुड़े भी कई कारोबार कर रही हैं। ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं कि आखिर एक्ट्रेस ने सिर्फ एक्टिंग में नहीं, बल्कि कई क्षेत्रों में नाम कमाया है।
शिल्पा शेट्टी की इन दिनों अपने फिटनेस की वजह से ज्यादा खबरों में रहती हैं। कई बार उन्हें खतरनाक योग करते हुए देखा जाता है और फिटनेस की वजह से भी उन्हें काफी लोगो फॉलो करते हैं। शिल्पा सोशल मीडिया से लेकर अन्य प्लेटफॉर्म पर फिटनेस टिप्स भी देती नज़र आती हैं। साथ ही उन्होंने अपनी फिटनेस की एक्सपर्टिज को बिजनेस में बदल लिया है और उससे जुड़े कई बिजनेस भी कर रहे हैं। एक्ट्रेस कई फिटनेस बिजनेस फर्म से जुड़ी हुई हैं और इससे पहले योगा को लेकर डीवीडी लांच की थी, हेल्दी डाइट की बुक लिखीं जो खूब पॉपुलर हुईं।
साथ ही उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल भी खोला है, जिसमें वो तरह-तरह के हेल्दी फूड के रेसेपी शेयर करती हैं। यही नहीं शिल्पा इन रेसेपीज़ को अपने सोशल अकाउंट पर भी शेयर करती हैं और उनका Sunday Binge तो बहुत फेमस है। इसके अलावा कई फिटनेस ब्रांड के विज्ञापन भी करती हैं, जिससे उन्हें काफी अच्छी कमाई होती है। बता दें कि एक्ट्रेस ने 7-8 साल पहले से बिजनेस में हाथ बढ़ाने शुरू किए हैं।
और कहां फैला है व्यापार?
शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा के साथ बिजनेस में जुड़ी हुई हैं। आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स में भी शिल्पा की भागीदारी है। साथ ही एक्ट्रेस ने फूड चेन क्रोनिकल में पैसे निवेश किए हैं, जो गोवा का सबसे पॉप्युलर बीच क्लब है। इससे अलावा शिल्पा और राज कुंद्रा ने वियान मोबाइल्स भी लॉन्च किया है। उन्होंने फिटनेस एक्सपर्ट Luke Coutinho के साथ द ग्रेट इंडियन डाइट नाम की एक किताब लिखी है। इससे पहले उन्होंने अक्षय कुमार के साथ एक टीवी कॉमर्स चैनल में इंवेस्ट किया था। 2014 नें शिल्पा ने सतयुग गोल्ड की शुरुआत की।
एक्ट्रेस फिल्मों के साथ कई रियलिटी शो का हिस्सा भी रहे हैं, जिसमें उन्होंने कई शो को जज किया है और कई शो को वो हिस्सा भी रही हैं। साथ ही एक्ट्रेस grouphomebuyers.com के साथ रियल एस्टेट के व्यापार में भी शामिल है। साथ ही एक्ट्रेस योग से जुड़ी कई कामों में शामिल हैं।