स्पोर्ट्स

हैप्पी बर्थडे सिराज : जानें कैसे शुरू हुआ था उनका क्रिकेट करियर

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सिराज अपना 27 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है. टीम इंडिया का नियमित सिराज ने कम टाइम में बड़ी-बड़ी मुश्किलों का सामना करते हुए बेहतरीन सफलता अपने नाम की. हाल ही में खत्म हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे ने उन्हें नई पहचान मिली. इस दौरे पर उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू किया था.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के शुरुआत से पहले ही सिराज के पापा की मौत हो गयी थी. इसके बावजूद सिराज ने तय किया कि वो देश नहीं आएंगे और टीम के साथ जुड़े रहेंगे. पूरे दौरे के दौरान सिराज को पापा की याद आती रही थी.

यही वजह थी कि एक मैच के दौरान राष्ट्रगान के टाइम वो रोने लगे थे. स्टार प्लेयर्स के चोटिल होने की वजह से ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट डेब्यू करने वाले सिराज पर सिडनी टेस्ट के दौरान नस्लवादी टिप्पणियां हुई थी. जिसके बाद मैच को बीच में ही रोका गया था. सिराज ने अपने प्रदर्शन पर इसका असर नहीं होने दिया.

सिराज के पापा ऑटो रिक्शा चलाते थे. आर्थिक तंगी के बीच जीवन बिताते हुए भी सिराज ने क्रिकेट में सफलता अपने नाम की. उन्होंने अपने करियर का आगाज वर्ष 2017 में टी-20 से किया था.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button