स्पोर्ट्स

हैप्पी बर्थडे विराट: जानें उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी के बारे में

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली का एक बड़ा नाम है. वो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की लिस्ट में आते है. आज भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का 32वां बर्थडे है. उन्होंने 19 साल की उम्र में श्रीलंका के खिलाफ दाम्बुला में क्रिकेट में कदम रखा था और वो धोनी की कप्तानी में साल 2011 में वर्ल्ड कप विजेता और साल 2013 में चैंपियंस ट्राफी विजेता टीम का हिस्सा रहे है.

विराट को फिर 2014 में टेस्ट टीम की कप्तानी विराट को मिली और जनवरी 2017 में सीमित ओवरों की कप्तानी मिल गयी. कोहली की कप्तानी में कई रिकॉर्ड दर्ज है. विराट की कप्तानी में साल 2019 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती थी.कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को हुआ था और उनकी कप्तानी में वैसे तो भारत ने कई सीरीज में जीत दर्ज की हैं. उनकी कप्तानी में भारत को 2017 की चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में पाकिस्तान से हार मिली थी.

यही नहीं पिछले साल 2019 में वनडे वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में टीम इंडिया न्यूजीलैंड से हार गई थी.कोहली ने भारत की ओर से 86 टेस्ट, 248 वनडे इंटरनेशनल और 82 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है. तीनों फॉर्मेट में उनका बल्लेबाजी औसत 50 से ऊपर का है और विराट ने वनडे क्रिकेट में 11 हजार से ऊपर रन बनाये हैं.

वही यूएई में आयोजित आईपीएल में विराट की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ में जगह बना चुकी है और 6 नवंबर को आरसीबी का एलिमिनेटर मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा. हालांकि आरसीबी एक बार भी आईपीएल विजेता नहीं बन सकी हैं. वैसे कोहली साल 2008 का अंडर-19 वर्ल्ड कप में जीत मिलने के बाद से ही आरसीबी का हिस्सा हैं. उन्होंने आरसीबी की कप्तानी की कमान साल 2013 में संभाली थी और वो आईपीएल में अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं जिन्होंने अब तक 191 मैच में 5872 रन बनाये हैं.

वही फिटनेस की बात करें तो विराट कोहली अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते है. कोहली को ये बात मालूम है कि फिटनेस के बिना किसी प्लेयर का टीम में रहना मुश्किल है. भारतीय टीम के पास आज बेहतर गेंदबाज है. उनके बेहतर गेंदबाज देश-विदेश में भारत को जीत दिला सकते है. तो इस टीम की फिटनेस एक बड़ा पॉइंट है.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button