स्पोर्ट्स

यशस्वी जायसवाल की पारी से खुश हुए ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा, मैच के बाद कही ये बात

नयी दिल्ली: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच हारने के बाद भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज दौरे की शुरआत अच्छी की है। भारत ने वेस्टइंडीज (India vs West Indies 1st Test Match) को उनकी ही सरजर्मी पर पहले मैच में शिकस्त दी है। भारतीय टीम ने यह मैच 1 पारी और 141 रनों से जीत लिया है। इसके साथ ही उन्होंने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं, मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की जमकर तारीफ की।

यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, “उसके पास प्रतिभा है, उसने हमें अतीत में दिखाया है कि वह तैयार है। आया और समझदारी से बल्लेबाजी की। स्वभाव का भी परीक्षण किया गया, किसी भी स्तर पर वह घबरा नहीं रहा था। उसके साथ बातचीत इसीलिए की थी कि आप यहीं मौजूद रहे। आपके पास समय है, कठिन काम पूरा कर लिया, यहां अपने समय का आनंद लीजिए।”

रोहित शर्मा ने टीम के खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा, ‘देश के लिए खेलते समय कुल रन बहुत महत्वपूर्ण होता है। मैं गेंदबाजी के बारे में बात शुरू करूंगा। जब हमने उन्हें 150 रन पर आउट कर दिया तो मैच हमारे हाथ में था। हम जानते थे कि यहां बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा, रन बनाना मुश्किल होगा।’ हम एक बार बल्लेबाजी करना चाहते थे लेकिन हम एक बड़ा स्कोर बनाना चाहते थे।’ 400 से ज्यादा रन बनाने के बाद हमने गेंदबाजी भी अच्छी की।’

भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 421 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘पारी की घोषणा करने से पहले मैं इशान किशन से कह रहा था कि हमारे पास 1 ओवर बचा है। मुझे लगा कि उन्हें इस ओवर में कुछ करना चाहिए। इसके बाद हमने पारी घोषित करने का फैसला किया।’

Related Articles

Back to top button