गाजियाबादः मधुबन बापूधाम आवासीय योजना में सबसे बड़ा औषधीय पार्क
गाजियाबाद: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) अपनी मधुबन बापूधाम आवासीय योजना के लिए नई योजनाएं बना रहा है। हाल ही में जीडीए ने इस योजना को दिल्ली मेरठ रोड से कनेक्ट करने के लिए आरओबी का निर्माण शुरू कराया, अब जिले का सबसे बड़ा औषधीय पार्क ( हर्बल पार्क) बनाने जा रहा है। 12 हजार वर्ग मीटर में प्रस्तावित पार्क में 4 हजार वर्ग मीटर में तालाब बनाया जाएगा।
जीडीए अधिकारी मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना को हर कीमत पर कामयाब करना चाहते हैं। किसानों के विवाद के चलते इस योजना पर आए दिन रोड़े अटकते रहते हैं लेकिन जीडीए अधिकारी इसको लेकर नई-नई योजनाएं बना रहे हैं। इसी कड़ी में जीडीए ने यहां हबल पार्क विकसित करने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़े: वामपंथ सारी दुनिया में असफल सिद्ध हो गया है : हृदयनारायण दीक्षित
हर्बल पार्क में औषधीय पौधों की नर्सरी विकसित की जाएगी जिसमें सौ से अधिक प्रजाति के हर्बल पौधे लगाए जाएंगे। यहां से औषधीय पौधों की नोमिनल रेट पर खरीददारी भी की जा सकेगी। साथ ही इसमें एक हर्बल टी प्वाइंट भी बनाया जाएगा। जीडीए के उद्यान विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हर्बल पार्क में भीड़भाड़ का माहौल नहीं होगा। ऐसा माहौल बनाया जाएगा ताकि भीड़भाड़ व शोरशराबे से दूर लोग हर्बल पार्क में शांति से कुछ समय गुजार सकें।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।