स्पोर्ट्स

अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पहुंचने पर हार्दिक ने दिया ये रिएक्शन

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज तीसरा और चौथा टेस्ट अहमदाबाद के सरदार पटेल (मोटेरा) स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज के तीसरे टेस्ट के लिये दोनों टीमें अहमदाबाद पहुंच गयी है. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से मोटेरा स्टेडियम में होगा. ये डे-नाइट पिंक बॉल टेस्ट होगा.

इससे पहले शुक्रवार को भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या स्टेडियम पहुंचे. यहां उन्होंने सेल्फी ली. इस सेल्फी को उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया. इस दौरान उन्होंने लिखा, विश्वास नहीं हो रहा है कि दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में हूं. अपने इस ट्वीट में हार्दिक ने बीसीसीआई सचिव जय शाह को टैग किया है.

वैसे बीसीसीआई ने अंतिम दो टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और सिर्फ तेज गेंदबाज उमेश यादव अहमदाबाद में टीम से जुड़ेंगें. मगर पहले उनकी फिटनेस जांच की होगी. वो शार्दुल ठाकुर की जगह लेंगे. वैसे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट नहीं हैं.

भारतीय टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋधिामन साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

इंग्लैंड टेस्ट टीम: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरेस्टो, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉले, बेन फोक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, डॉम सिब्ले, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड

अहमदाबाद मोटेरा स्टेडियम एक नजर

स्टेडियम में 76 वातानुकूलित कॉरपोरेट बॉक्स है

मोटेरा स्टेडियम 63 एकड़ में फैला हुआ

स्टेडियम में कुल 11 पिच तैयार

स्टेडियम में लाल और काली मिट्टी से बनी अलग-अलग पिच

प्लेयर्स के लिये खास ड्रेसिंग रूम, जिसमें जिम भी है

एकसाथ चार ड्रेसिंग रूम वाला ये दुनिया का पहला स्टेडियम है.

इनडोर और आउटडोर प्रैक्टिस का भी इंतजाम

स्टेडियम में एलईडी फ्लडलाइट भी

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button