स्पोर्ट्स

टेस्ट सीरीज में खेलने को हार्दिक पंड्या तैयार लेकिन

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज की शुरुआत हो चुकी है लेकिन टी-20 और वनडे में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पंड्या भारतीय टेस्ट टीम में नहीं है. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होने वाले पहले डे नाईट मैच से होगी. इसी बीच हार्दिक पंड्या ने इस रविवार को बताया है कि टीम प्रबंधन चाहेगा तो वो रुक सकते है.

पीठ की सर्जरी के बाद लौटने वाले पांड्या अभी नियमित गेंदबाजी नहीं कर रहे है. उन्होंने वनडे सीरीज में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज हारने के बाद टी20 सीरीज 2-0 से अपने नाम की है. हार्दिक ने से टेस्ट सीरीज के सवाल पर बोला कि , ये अलग तरह का मैच है, मुझे लगता है कि मुझे होना चाहिए और मुझे कोई परेशानी नहीं होगी लेकिन आखिरी में ये फैसला प्रबंधन ही करेगा.

पांड्या ने 22 गेंद में 42 रन की नाबाद पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी-20 में टीम इंडिया की छह विकेट की जीत में बड़ी भूमिका अदा की है. हार्दिक के चलते ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी ओवर में 14 रन बनाकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई. पांड्या ने डेब्यू करने वाले गेंदबाज डेनिलय सैम्स पर दो छक्के मारते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई थी.

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिये फाइनल में हार्दिक पंड्या बेहतरीन प्रदर्शन के बाद चलते आस्ट्रेलिया पहुंचे पांड्या ने बोला कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान उन्होंने जरूरत के समय मैच फिनिश सही करने की कोशिश की. उन्होंने रविवार को एससीजी के हालातों के बारे में कहा कि कुछ मुकाबलों में ऐसे ही हालात में जीत हासिल की और कुछ में हार मिली.मैं आत्मविश्वास के साथ खेलता हूं और खुद को प्रेरित करता हूं और अति आत्मविश्वासी नहीं बनता हूं.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button