राष्ट्रीय

कांग्रेस को लगा जोर का झटका! विधानसभा चुनाव के कुछ महीने पहले ही हार्दिक पटेल ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली. गुजरात (Gujarat) से आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार यहाँ विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Elections) से पहले कांग्रेस (Congress) पार्टी को बड़ा और भयंकर झटका लगा है। जी हाँ, गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने पार्टी से अपना इस्तीफा (Resignation) दे दिया है। आज हार्टिक पटेल ने अपने इस्तीफे की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी।

इसमें उन्होंने लिखा, “आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊँगा।”

गौरतलब है कि कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद हार्दिक पटेल ऐसे दूसरे बड़े नेता हैं जिन्होंने पार्टी से अपना इस्तीफा दिया है। गौरतलब है कि बीते ही दिनों हार्दिक ने राहुल गांधी से एक मुलाकात की थी।

वैसे भी पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता रहे हार्दिक पटेल बीते दिनों कांग्रेस की आलोचना करने के साथ ही साथ पार्टी के उच्च नेतृत्व को लेकर भी अनेकों सवाल उठा चुके हैं। साथ ही दूसरी तरफ वे लगातार BJP की तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में अब उनके BJP में जानें की अटकलों से राजनीतिक गलियारें गर्म हैं।

Related Articles

Back to top button