

लखनऊ जिला टेबुल टेनिस चैंपियनशिप के तत्वावधान में यूपी टेबुल टेनिस काम्पलेक्स में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में लिटिल एंजल्स और सेंट एग्नेस लाॅरेटो ने बालिका टीम चैंपियनशिप के अंतिम चार में स्थान सुरक्षित कर लिया।
छठीं नमस्ते इंडिया अंतर स्कूल टेबुल टेनिस टूर्नामेंट
बालक टीम चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हरीचंद इंटर काॅलेज ने सेंट फेडलिस को 2-0 से मात दी। इसमें मनराज सिंह ने समर्थ तिवारी को 11-7, 11-8 से, दिव्यांश श्रीवास्तव ने दर्श सती को 11-3, 11-6 से हराया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में जयपुरिया स्कूल ए ने एलपीएस सेक्टर ए को 2-0 से हराया। इसमें अमन रस्तोगी ने दीपांशु को 10-12, 11-2, 11-1 से और अथर्व शुक्ला ने अक्षत को 11-6, 11-7 से हराया।
बालिका टीम चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में लिटिल एंजल्स ने नवयुग रेडियंस सी को 2-0 से मात दी। इसमें गुनगुन साहू ने गौरी को 11-4, 11-3 से और खुशी ने कृशिका को 11-3, 11-3 हराया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में सेंट एग्नेस ने नवयुग रेडियंस बी को 2-0 से हराया। इसमें उत्सवी ने मन्नत को 11-3, 11-1 से और ताशवी ने यशस्वी को 14-12, 12-10 से हराया।
बालक टीम चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हरीचंद इंटर काॅलेज ने सेंट फेडलिस को 2-0 से मात दी। इसमें मनराज सिंह ने समर्थ तिवारी को 11-7, 11-8 से, दिव्यांश श्रीवास्तव ने दर्श सती को 11-3, 11-6 से हराया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में जयपुरिया स्कूल ए ने एलपीएस सेक्टर ए को 2-0 से हराया। इसमें अमन रस्तोगी ने दीपांशु को 10-12, 11-2, 11-1 से और अथर्व शुक्ला ने अक्षत को 11-6, 11-7 से हराया।
बालिका टीम चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में लिटिल एंजल्स ने नवयुग रेडियंस सी को 2-0 से मात दी। इसमें गुनगुन साहू ने गौरी को 11-4, 11-3 से और खुशी ने कृशिका को 11-3, 11-3 हराया। दूसरे क्वार्टर फाइनल में सेंट एग्नेस ने नवयुग रेडियंस बी को 2-0 से हराया। इसमें उत्सवी ने मन्नत को 11-3, 11-1 से और ताशवी ने यशस्वी को 14-12, 12-10 से हराया।