उत्तराखंड

हरिद्वार : प्रभारी डीएम प्रतीक जैन ने त्रिस्तरीय पंचायतों में रिक्त पदों पर उपचुनाव को लेकर ली बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

हरिद्वार : त्रिस्तरीय पंचायतों में रिक्त पदों/स्थानों में उप-निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने को लेकर सीडीओ/ प्रभारी जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने विकास भवन सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरुप प्रत्याशियों को निर्धारित तिथि में निर्वाचन प्रतीक आवंटन करना सुनिश्चित करें।

गुरुवार को विकास भवन सभागार में आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत यथा सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत, सदस्य क्षेत्र पंचायत तथा सदस्य जिला पंचायत के रिक्त पदों/स्थानों पर उप-निर्वाचन को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होने निर्वाचन कार्यो में लगे अधिकारियों को निर्देश दिये कि शुक्रवार 25 नवम्बर को सभी उम्मीदवारों/प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन करना सुनिश्चित करें वहीं आगामी 03 दिसम्बर को निर्धारित मतदान तिथि तक कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्य, बस्तों की पैकिंग, निर्वाचन टीमों हेतु वाहनों क व्यवस्था व रुट चार्ट आदि की तमाम व्यवस्थाऐं समय रहते पूरी करना सुनिश्चित करें। आगमी माह 05 दिसम्बर को मतगणना के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को विकासखण्ड स्तर पर मतगणना की सभी तैयारिया समाय से पूरी करने के निर्देश दिये हैं।

बैठक में सहायक प्रभारी प्रक्षिण/एपीडी नलिनीत घिल्डियाल, नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता अतुल प्रताप सिंह, एडीआईओ एनआईसी यशपाल सिंह, सहायक प्रभारी प्रशिक्षण संदीप गुप्ता, सहायक प्रभारी स्टेशनरी अजय भट्ट, सकायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी रत्नाकर सिंह व रश्मि पंत के अलावा खण्ड विकस अधिकारी उपस्थित थे।

A valid URL was not provided.

Related Articles

Back to top button