
पार्थ रिपब्लिक मैदन पर आर्यवर्त अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निशांत सिंह (नाबाद 111 रन, 112 गेंद, 11 चौके, एक छक्के) के शतक और विनीत सिंह (37) व कुशल गुप्ता (35) की पारी की सहायता से निर्धारित 40 ओवर में छह विकेट गंवाकर 244 रन बनाए। पैंथर अकादमी से राहुल वर्मा व उमर वारिस ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पैंथर अकादमी 34 ओवर में 134 रन ही बना सकी। आदिल पाशा (35) और सुमित गुप्ता (28) ही टिक कर खेल सके। आर्यवर्त अकादमी से विमल सिंह ने चार और विनीत सिंह ने दो विकेट चटकाए।
माइक्रोलिट की जीत में आशीष का कमाल

लाइफ केयर को मिली जीत
माइक्रोलिट जिमखाना स्टेडियम पर लाइफ केयर ने आकाश उपाध्याय (78 रन, 65 गेंद, 11 चौके, दो छक्के) की पारी से डिवाइन क्लब को 114 रन से मात दी। डिवाइन क्लब से रवि गुप्ता ने पांच जबकि कुशाग्र व रामजी गुप्ता ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में डिवाइन क्लब 31.2 ओवर में 104 रन ही बना सका। उपेंद्र ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। लाइफ केयर से दुर्गेश सिंह व आदित्य सिंह ने तीन-तीन विकेट चटकाए।