ऑटोमोबाइल

Harley Davidson को टक्कर देने के लिए बाज़ार में आई Jawa Perak…

Jawa Perak Bobber भारत में लॉन्च हो गई है। Classic Legends की सहायक कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.94 लाख रुपये रखी है। नई Jawa Perak अब कंपनी की सबसे किफायती बॉबर स्टाइल मोटरसाइकिल है। बता दें कि एक साल पहले यानी 15 नवंबर 2018 को कंपनी ने इस बाइक को पहली बार पेश किया था। उस समय Jawa Perak की कीमत 1.89 लाख रुपये रखी गई थी। हालांकि, Jawa Motorcycles ने अब अपनी Perak की कीमत में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी करते हुए इसे लॉन्च किया है। इसकी बुकिंग अगले साल जनवरी महीने में शुरू होगी। यह बाइक कंपनी की 105 डीलरशिप्स पर उपलब्ध होगी।

इस बाइक के नाम को लेकर एक दिलचस्प कहानी है। कंपनी ने इसका नाम Perak ऑरिजन पेरक से ही लिया है, जिसे World War 2 के दौरान 1946 में Paris Motor Show में पेश किया गया था। यह बाइक BS6 मानकों को पूरा करती है। कंपनी ने पिछले साल Jawa और Jawa Forty Two के साथ इसे पेश किया था, लेकिन उस समय इसकी बिक्री शुरू नहीं की गई थी। माना जा रहा है कि जिन ग्राहकों की पहली पसंद क्रूजर बाइक है और वो इसे ज्यादा कीमत के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं, तो ऐसे ग्राहकों के लिए Jawa Perak एक शानदार विकल्प बन सकती है।

Jawa Perak की क्या हैं खासियतें?

परफॉर्मेंस- Jawa Perak में 334cc का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलिंडर,4-स्ट्रोक, DOHC इंजन दिया गया है। इसका इंजन 30.4PS का पावर और 31Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस है।
सस्पेंशन- Jawa Perak के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक फॉर्क और रियर में मोनोशॉक एब्जॉर्बर दिया गया है।
ब्रेक- Jawa Perak के फ्रंट और रियर में ड्यूल चैनल ABS फीचर के साथ Disc ब्रेक दिया गया है।
क्या हैं दूसरे फीचर्स- Jawa Motorcycles ने क्रूजर Jawa Perak में एक सीट दिया है। इसके टूल बॉक्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है, जो इसकी स्टाइल को और शानदार बनाता है।

Related Articles

Back to top button