ऑटोमोबाइल

Harley-Davidson इलेक्ट्रिक बाइक भारत में हुई पेश, कीमत हो सकती है 50 लाख

Harley-Davidson ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक LiveWire को पेश किया है। इस बाइक के लॉन्च होने में अभी थोड़ा समय लगेगा। माना जा रहा है कि इस बाइक की कीमत 40-50 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। जबकि इंटरनेशन बाजार में इसकी कीमत 29,799 डॉलर यानी करीब 21 लाख रुपये है। कंपनी इस बाइक को शुरुआत में यह अमेरिका, कनाडा और यूरोप में बचेगी।

LiveWire बाइक में इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 105hp का पावर और 116Nm टॉर्क देरी है। सिर्फ 3 सेकंड में यह बाइक 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। यह इलेक्ट्रिक बाइक रिजेनरेटिव ब्रेकिंग से लैस है। इसके फ्रंट में मोनोब्लॉक फ्रंट ब्रैक और रियर में ड्यूल पिस्टन ब्रेक दिए गए हैं। बाइक की लंबाई 84.1 इंच, ग्राउंड क्लीयरेंस 5.1 इंच और व्हीलबेस 58.7 इंच है।

नई LiveWire में 4.3-इंच टीएफटी डिस्प्ले और 7-राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ एंड एलटीई कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें एन्टी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, रियर वील लिफ्ट मिटिगेशन और स्लिप कंट्रोल सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

इस बाइक में हाई-वोल्टेज 15.5 Kwh लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, कंपनी का दावा है यह बाइक 234 km की दूरी तय कर सकती है। इसे सामान्य एसी वॉल सॉकिट से लेवल-1 ऑन-बोर्ड चार्जर के साथ फुल चार्ज करने में 12.5 घंटे का समय लगेगा। DC फास्ट-चार्जर से यह बाइक एक घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button