स्पोर्ट्स

तीसरे टी20 मैच में हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली बनी पहली भारतीय महिला खिलाड़ी

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया महिला और भारतीय महिला टीम (India Women vs Australia Women) में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 21 रन से मात दे दी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस मैच में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने 37 रन की पारी खेली। इस मैच में भारतीय कप्तान ने कमाल कर दिखाया है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस मैच के बाद हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 140 वां टी20 मैच खेला। 140 मैचों के कुल 125 इनिंग में उन्होंने 27.36 के औसत से 2736 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें
अर्जुन तेंदुलकर की शानदार पारी को देख खुश हुईं बहन सारा, इमोशनल स्टोरी शेयर कर कही ये बात
हरमनप्रीत कौर से पहले न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स ने यह कारनामा किया है। बेट्स ने न्यूजीलैंड के लिए 139 मैच खेले हैं। वहीं, इंग्लैंड की डेनिएल वैट ने 136, ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हेली ने 135 और एलिस पेरी ने 129 टी20 इंटरनेशनल मैचों में हिस्सा लिया है।

मैच की बात करें तो, इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी ने बेहतरीन 75 रन बनाए। वहीं, ग्रेस हैरिस 18 गेंदों में 41 जड़े। ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 151 रन ही बना सकी। शेफाली वर्मा ने 41 गेंदों में 52 जड़े, जोमिमा रोड्रिग्स ने 16, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 37 रन बनाए थे।

Related Articles

Back to top button