हरमनप्रीत कौर ने तो हद कर दी, भारतीय कप्तान ने फिर की बड़ी लापरवाही
मुंबई: एक बार गलती किसी से भी हो सकती है. जो उससे सीखता है, उसे ही समझदार माना जाता है. लेकिन वही गलती दोहराने पर उसे लापरवाही और गैरजिम्मेदाराना माना जाता है. खेलों में तो ऐसी लापरवाही के लिए जगह बिल्कुल भी नहीं है क्योंकि किसी भी खेल की बुनियाद उसका डिसिप्लिन ही होती है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर फिलहाल दूसरी कैटेगरी में पहुंचती दिख रही हैं, जहां उनकी गलती अब लापरवाही नजर आ रही है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने कुछ ऐसा ही किया, जिस पर यकीन करना मुश्किल था.
करीब 10 साल बाद भारतीय महिला टीम अपनी जमीन पर टेस्ट मैच खेलने उतरी. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुरुवार 14 दिसंबर से शुरू हुए इस एकमात्र टेस्ट मैच के पहले ही दिन भारतीय बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के खिलाफ रनों का अंबार लगाया. सिर्फ ओपनर स्मृति मांधना और शेफाली वर्मा को छोड़कर बाकी सभी बल्लेबाजों ने अहम योगदान दिया. कप्तान हरमनप्रीत कौर भी इसमें शामिल थीं, जिन्होंने 49 रनों की पारी खेली.
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत एक बड़ी पारी खेल सकती थीं लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इसकी जिम्मेदार वो खुद रहीं. स्पिनर चार्ली डीन की गेंद को हरमनप्रीत ने ऑफ साइड में खेला और रन लेने के लिए क्रीज से बाहर निकलीं लेकिन फील्डर को देखकर वापस लौट गईं. अब यहीं पर उनकी लापरवाही सामने आ गई. इंग्लैंड की फील्डर डैनी वायट ने तुरंत गेंद बल्लेबाज की ओर फेंकी. हरमनप्रीत यहां पर थोड़ी सुस्त नजर आईं और जल्दी से बल्ला अंदर नहीं रख पाईं. उनका बैट क्रीज के बाहर की अटक गया और गेंद डाइरेक्ट स्टंप्स पर लग गई. हरमनप्रीत को 49 के स्कोर पर रन आउट होकर लौटना पड़ा.
अब ऐसी गलती किसी भी बल्लेबाज से हो सकती है लेकिन हरमनप्रीत कौर के मामले में सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि वो इस तरह से पहले भी आउट हो चुकी थीं, वो भी इसी साल, वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में. फरवरी 2023 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हरमनप्रीत इसी तरह लापरवाही दिखाते हुए रन आउट हो गई थीं. उस वक्त भी उन्होंने क्रीज में पहुंचने की जल्दबाजी नहीं दिखाई थी और उनका बैट क्रीज के बाहर ही अटक गया था. वहीं से भारतीय टीम के हाथ से मैच निकल गया था.