

अंडर-14 सफीपुर फ्रेंडशिप सीरीज
केजीएमयू मैदान पर निर्धारित 30 ओवर के मैच में कल्याणपुर स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अली रजा खान (45 रन, 21 गेंद, 7 चौके, दो छक्के), हर्ष पाल (29) और आदित्य राज (13) की पारियों से 24 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 154 रन बनाए। मैनचेस्टर क्लब से अविरल रावत ने चार और आयुष रावत ने दो विकेट चटकाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मैनचेस्टर क्लब 19 ओवर में 128 रन पर ही ढेर हो गया। टीम से अविरल रावत (61 रन, 31 गेंद, 11 चौके, एक छक्का) ही टिक कर खेल सके। कल्याणपुर स्ट्राइकर्स से आदित्य राज और हर्ष पाल ने चार-चार विकेट चटकाए।