

बीबी गुप्ता स्मारक क्रिकेट
गियर क्लब से कुल प्रताप गौतम ने तीन जबकि जितेंद्र कुमार व नारायण मुकेश ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में गियर क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए हर्ष पाल (43 रन, 42 गेंद, 6 चौके), दिव्यांश तोमर (नाबाद 36) व कमल यादव (13) की पारी से 34.5 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाकर मैच जीत लिया। डिवाइन क्लब से अजहरुद्दीन ने तीन व साहिल सिंह ने दो विकेट चटकाए। दूसरे मैच में लखनऊ कोल्ट्स ने मैन ऑफ़ द मैच अमिताभ पाठक (77 रन, दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से हिन्दुस्तान फायर क्लब को 109 रन से मात दी।