उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स
मेजबान के लिए पहले दिन हर्षिता व अंजलि बने स्वर्ण पदक विजेता
लखनऊ। मेजबान लखनऊ के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने 36वीं सब जूनियर व चौथी कैडेट राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पहले दिन दो स्वर्ण पदक, दो रजत और तीन कांस्य पदक जीतते हुए अपना दबदबा कायम किया। महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के आडिटोरियम में आयोजित इस प्रतियोगिता में लखनऊ के लिए हर्षिता सचान व अंजलि सिंह ने स्वर्ण पदक जीते। पहले दिन चंदौली ने दो स्वर्ण पदक जबकि आगरा, गोरखपुर, जालौन व कानपुर ने भी एक-एक स्वर्ण पदक जीते।
36वीं सब जूनियर व चौथी कैडेट राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता शुरू
इस चैंपियनशिप का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री टीपी हवेलिया (उपाध्यक्ष, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन) एवं विशिष्ट अतिथि श्री पुनीत अग्रवाल (प्रबंधक, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज), श्री केके तिवारी (प्रधानाचार्य, महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज), श्री मनोज हवेलिया (प्रबधंक, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल) ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। इस अवसर पर श्री संजय बंसल (समाजसेवी), श्री मनोज चंदेल (आयोजक, राष्ट्रीय पुस्तक मेला) व श्री चंद्र कुमार शर्मा (महासचिव, यूपी ताइक्वांडो एसोसिएशन) भी मौजूद थे।
पहले दिन के परिणाम इस प्रकार हैंः-
बालिका सब जूनियर अंडर-16 किग्राः-स्वर्णः आदया सिंह (जालौन), रजतः सृष्टि शर्मा (आगरा), कांस्यः शांभवी कुमारी (चंदौली), बालिका सब जूनियर अंडर-22 किग्राः-स्वर्णः पूजा कुमारी (कानपुर), रजतः संस्कृति कश्यप (लखनऊ) कांस्यः कामना (एटा), उत्कर्षा गुप्ता (कानपुर), बालिका सब जूनियर अंडर-18 किग्राः-स्वर्णः मौसम शर्मा (चंदौली), रजतः नव्या तिवारी (कानपुर), कांस्यः आराध्या कुमारी (देवरिया) व अंशिका भारती (औरेया), बालिका सब जूनियर अंडर-20 किग्राः-स्वर्णः हर्षिता सचान (लखनऊ), रजतः पलक शर्मा (सोनभद्र), कांस्यः सरोजिनी नायडू (इलाहाबाद) व तेजस्विनी (चंदौली), बालक सब जूनियर अंडर-23 किग्राः-स्वर्णः सुनीत श्रीवास्तव (आगरा), रजतः प्रांजल सक्सेना (लखनऊ), कांस्यः अमन कुमार (आगरा) व दिव्यांशु शर्मा (जालौन), बालक सब जूनियर अंडर-25 किग्राः-स्वर्णः नजफ हैदर (मुरादाबाद), रजतः अविरल (बाराबंकी), कांस्यः कनिष्क (जालौन) व अर्श (बरेली), बालिका सब जूनियर अंडर-26 किग्राः-स्वर्णः शिखा राय (चंदौली), रजतः श्रद्धा राय (वाराणसी), कांस्यः विदुशी वर्मा (इलाहाबाद) व अनुष्का सिंह (गोण्डा), बालिका सब जूनियर अंडर-29 किग्राः-स्वर्णः तमन्ना (रायबरेली), रजतः वैष्णवी (गोंडा), कांस्यः प्रिया गौतम (औरेया) व साक्षी कनौजिया (लखनऊ), बालक सब जूनियर अंडर-18 किग्राः-स्वर्णः वीर (संभल), रजतः जयंत राज (कानपुर), कांस्यः अंश कनौजिया व श्रेष्ठ सिन्हा (दोनों लखनऊ), बालक सब जूनियर अंडर-38 किग्राः-स्वर्णः चंदन प्रजापति (गोरखपुर), रजतः जुगुन अली (चंदौली), कांस्यः कृष्णा शर्मा (आगरा) व शान मोहम्मद (एटा), बालिका सब जूनियर अंडर-38 किग्राः-स्वर्णः अंजली सिंह (लखनऊ), रजतः वैष्णवी गुप्ता (वाराणसी), कांस्यः रिशिका राय (मऊ) व सुरभि सिंह (इलाहाबाद), बालिका सब जूनियर अंडर 41 किग्राः-स्वर्णः प्रत्यूषा तिवारी (देवरिया), रजतः चित्रांशा शर्मा (अलीगढ़), कांस्यः वंशिका शर्मा (सोनभद्र) व कोमल यादव (प्रयागराज), बालिका सब जूनियर अंडर-32 किग्राः-स्वर्णः तनु वर्मा (देवरिया), रजतः समन नियाजी (सहारनपुर), कांस्यः खुशी सिंह (चंदौली) व श्रद्धा चौधरी (इलाहाबाद)।