राज्यराष्ट्रीय

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने लोगों को नव वर्ष की बधाई दी

चंडीगढ़| हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले जवानों सहित लोगों को नए साल की बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने लोगों को बधाई देते हुए कहा, “यह वर्ष सभी के जीवन में समृद्धि और खुशियां लाए। नया साल नई ऊर्जा और नया जोश लेकर आता है।”

उन्होंने कहा, “नए वर्ष में नया संकल्प लेने का अवसर है। सरकार ने भी वर्ष 2022 में राज्य के वंचित परिवारों को आर्थिक रूप से उत्थान और सरकार की योजनाओं से जोड़ने का निर्णय लिया है।”

उन्होंने कहा, “हम केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी सेवाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ जनता तक पहुंचाने के अभियान में और अधिक तीव्रता सुनिश्चित करेंगे।”

मुख्यमंत्री ने कहा, “पिछले सात वर्षो में हमने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का प्रयास किया है और राज्य सरकार अंकुश लगाने में काफी हद तक सफल रही है।”

Related Articles

Back to top button