हरियाणा

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए हरियाणा के लाल, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दी श्रद्धांजलि

पंचकूला : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में तीन अफसर और एक जवान शहीद हो गए हैं। शहीद हुए इन जवानों में मेजर आशीष धौंचक हरियाणा के पानीपत का लाल भी शामिल है। जबकि दूसरे शहीद मनप्रीत सिंह का पैतृक घर मोहाली में है, लेकिन मौजूदा समय में उनका परिवार पंचकूला में रहता है। इन दोनों के अलावा अफसरों में सेना के एक कर्नल और पुलिस के एक DSP शामिल हैं। अनंतनाग में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर उस वक्त गोली चला दी, जब वे सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इसमें कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और डीएसपी हुमायूं भट शहीद हो गए।

इस दौरान दो आतंकी भी मारे गए हैं, जबकि सेना के एक डॉग की भी मौत की खबर सामने आ रही है। ये मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुई। बता दें कि शहीद मनप्रीत सिंह 2005 में सेना का हिस्सा बने थे। शहीद मनप्रीत को सेना मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है। वे अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़कर गए हैं। उनका एक बेटा 6 साल का है और बेटी दो साल की है। पंचकूला स्थित सेक्टर-26 स्टेशन के उनके आवास पर सन्नाटा छाया है। उनके आवास पर उनकी धर्मपत्नी जगमीत ग्रेवाल, बहन और जीजा मौजूद हैं। हालांकि उनकी पत्नी को अभी तक उनकी शहादत की जानकारी नहीं दी गई है। उनको अभी इतना ही बताया गया है कि वह घायल हुए हैं। जबकि शहीद मेजर आशीष का परिवार पानीपत में किराए के मकान में रहता है। 6 महीने पहले वे शादी की छुट्टी लेकर घर आए थे।

इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है। सीएम ने एक्स पर लिखा कि “कश्मीर के अनंतनाग में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी मंसूबों को ध्वस्त करने में वीरगति को प्राप्त हुए कर्नल मनप्रीत सिंह को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि। कर्तव्य पथ पर आत्मबलिदान देकर उन्होंने सेवा का उच्च आदर्श प्रस्तुत किया है। संकट की इस घड़ी में पूरा देश शोक संतप्त परिजनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करें।“

Related Articles

Back to top button