सोनाली फोगाट मर्डर केस की जांच CBI से कराने की मांग, गोवा को पत्र लिखेगी हरियाणा सरकार
चंडीगढ़/पणजी। हरियाणा सरकार (Haryana Government), अभिनेत्री और भाजपा नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की हत्या के मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपने के लिए गोवा (GOA) को पत्र लिखेगी. अधिकारियों ने कहा कि उनके परिवार ने चंडीगढ़ (Chandigarh) में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की है. सोनाली फोगाट की 15 वर्षीय बेटी वसुंधरा ने खट्टर के घर के बाहर संवाददाताओं से कहा कि इस केस में बेहतर होगा कि केंद्रीय एजेंसी(central agency) पूछताछ करे. इस बीच, गोवा पुलिस की जांच में दो अहम जानकारियां सामने आईं हैं.
गोवा पुलिस ने कहा कि उसकी मौत से कुछ घंटे पहले उत्तरी गोवा के अंजुना समुद्र तट पर एक रेस्तरां में उसके सहयोगियों ने उसे मनोरंजक दवा मेथामफेटामाइन (या ‘मेथ’) दी थी. पुलिस ने इस मामले में अब तक फोगाट के निजी सहायक सुधीर सांगवान(Personal Assistant Sudhir Sangwan), एक अन्य सहयोगी सुखविंदर सिंह, रेस्तरां के मालिक एडविन न्यून्स और कथित मादक पदार्थ (narcotics) तस्कर दत्ता प्रसाद गांवकर को गिरफ्तार किया है. सिंह और सांगवान पर हत्या के आरोप में जबकि गांवकर और न्यून्स के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
सोनाली की मौत के मामले में गोवा पुलिस की जांच अब पार्टी में मौजूद लोगों पर जा पहुंची है. पुलिस उस दिन पार्टी में मौजूद दो लड़कियों की भी तलाश कर रही है. सोनाली केस में अब तक कई वीडियो सामने आ चुके हैं और हर दिन एक नए खुलासे हो रहे हैं.