राज्यहरियाणा

हरियाणा देश का पहला राज्य जहां सभी स्वास्थ्य सेवाओं की मैपिंग की गई हैः स्वास्थ्य मंत्री

चंडीगढ़ : हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कहा कि मैंने पिछले सत्र में कहा था कि हम स्वास्थ्य सुविधाओं से संबंधित मैपिंग करवाएंगे और हमने मैपिंग करवा ली है और हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर मैपिंग करवाई है। इस मैपिंग में हमारे कितने गैप्स हैं, कितना स्टाफ होना चाहिए, कितने उपकरण होने चाहिए। हर चीज की जानकारी उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि इस मैपिंग में दर्शाए गए गैप्स को 3 साल में पूरा करने का निर्णय लिया गया है।

विज आज यहां हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र 2024 में लगाए गए एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। उन्होंने बताया कि करवाई गई स्वास्थ्य सुविधाओं की मैपिंग के अनुसार 164 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 671 प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र, 186 यूपीएचसी तथा 4024 एसएचसी की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमने 500 करोड रुपए का बजट इस सत्र में इसके लिए मांगा है और उम्मीद है कि इसे पारित कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पहले मांग के अनुसार स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई जाती थी। लेकिन, मैं जरूरत के अनुसार स्वास्थ्य सुविधाएं राज्य में देना चाहता हूं और मैं स्वास्थ्य सुविधाएं वहां पर भी देना चाहता हूं जहां पर हमारा एमएलए चुनकर नहीं भी आया है अर्थात राज्य के सभी जगह पर जरूरत के अनुसार स्वास्थ्य सुविधा देने का हमने निर्धारण किया हुआ है।
उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी जरूरत होगी, हम वहां पर स्वास्थ्य सुविधाएं स्थापित करेंगे और उपकरणों इत्यादि को भी उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गांव डहीना जिला रेवाड़ी में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लगभग 4 एकड़ सरकारी भूमि पर कार्यरत है। यह संस्था कुल 37,878 जनसंख्या को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही है। भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य मानक (आईपीएचएस) 2022 मानदंडों के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) स्थापित करने के लिए 1,00,000 से 1,20,000 की जनसंख्या की आवश्यकता होती है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डहीना को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) में अपग्रेड करने के लिए जनसंख्या के मानक को पूर्ण नहीं करता है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डहीना से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरावड़ा 18 किलोमीटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोल 18 किलोमीटर, 50 बिस्तरीय उप मण्डलीय अस्पताल कोसली 17 किलोमीटर, 50 बिस्तरीय उप मण्डलीय अस्पताल कनीना (महेन्द्रगढ़) 11 किलोमीटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नाहड़ 26 किलोमीटर और 200 बिस्तरीय जिला नागरिक अस्पताल रेवाड़ी 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

Related Articles

Back to top button