टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

सब जूनियर नेशनल मुक्केबाजी : हरियाणा के यशवर्धन, दिल्ली के करण सेमीफाइनल में, पदक किये पक्के

रोहतक । हरियाणा के यशवर्धन सिंह और दिल्ली के करण वत्स ने रोहतक के नेशनल बॉक्सिंग अकादमी में जारी पहली सब जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में शनिवार को अपने लिए पदक सुरक्षित कर लिए. इन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. रोहतक के एनबीए में खेलो इंडिया स्कीम के तहत ट्रेनी सिंह ने सर्विसेज के करण बिष्ट को 5-0 से हारकर अपने प्रदेश के लिए पदक पक्का किया.
मिजोरम के पेहनेइसा,  अरुणाचल के तादांग ने पूर्वोत्तर के लिए  पक्के किए पदक
वही मुकाबलों के पांचवें दिन दिल्ली के लिए अन्य खिलाड़ियों ने भी जीत दर्ज की. रुद्र ने गोवा के लक्ष्मण तोराल्कर को 5-0 से हराकर 35 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया जबकि 43 किग्रा वर्ग में दीपांशु ने दमन एवं दीव के प्रियांशू कुमार को 4-1 से हराकर अपने लिए पदक सुरक्षित किया. बीते साल स्कूल नेशनल्स में रजत पदक जीतने वाले वत्स ने भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा और 40 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बंगाल के अंशू राउत को 5-0 से हराया. पंजाब के निखिल ने अपने राज्य को पदक दिलाने के क्रम में दमन एवं दीव के सुमित को 5-0 से हराया. चंडीगढ़ ने आर्यन के माध्यम से 37 किग्रा वर्ग में जीत हासिल की. आर्यन ने सुनील कुमार को 5-0 से हराया.
 Mohmmad Zahir (J & K) 52 kg won against Pratik Kumar Shandilya of Bihar by RSC 2nd round
महाराष्ट्र के लिए पांचवें दिन वंदांत बेंगले ने 40 किग्रा वर्ग में तथा गोपाल काट्टा ने 37 किग्रा वर्ग में जीत हासिल की. वेदांत ने  हरियाणा के दिवांश शुक्ला को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराया वहीं काट्टा ने उत्तराखंड के आदित्य तामता को 5-0 से करारी शिकस्त दी. मध्य प्रदेश के लिए सूरज सैनी ने पदक पक्का किया. सूरज ने 55 किग्रा में पंजाब के मनमीत सिंह को 5-0 से हराया. वही गोवा के रुपेश बिंद ने मध्य प्रदेश के किशन दादोरिया को दूसरे राउंड के आरएसएसी में हराते हुए अपने लिए पदक पक्का किया. दूसरी ओर मुक्केबाजी में पावरहाउस बनकर उभरे पूर्वोत्तर के लिए मिजोरम के एलएच पेहनेइसा ने 37 किग्रा वर्ग में और अरुणाचल के तादार तादांग ने 46 किग्रा वर्ग में जीत हासिल की. मिजोरम के मुक्केबाज ने हिमाचल के जगजीत को 5-0 से हराया जबकि तादांग ने सर्विसेज के थोकचोन रोबर्ट को 3-2 से हराया. इस चैम्पियनशिप में 33 टीमें और 326 मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं. इसका फाइनल 8 जुलाई को खेला जाएगा.

Related Articles

Back to top button