आईपीएल में 9 टीमें होने से यूथ के पास ज्यादा चांस : द्रविड़
स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई में आयोजित हो चुकी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद से ये तय है कि 14वें सत्र में आठ की जगह 9 टीमें होगी. हालांकि इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ. इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान में लजा कि आईपीएल की क्वालिटी से बिना समझौते के ज्यादा टीमों के केस में बढ़ाने के लिए ये टी20 टूर्नामेंट तैयार है.
इस बारे में चर्चा हो रही है कि आईपीएल- 2021 में आठ की जगह 9 टीमें होंगी और 2023 तक 10 टीमों का टूर्नामेंट हो सकता है जो बीसीसीआई की लॉन्ग टर्म प्लानिंग में है. द्रविड के अनुसार, आप प्रतिभा के दृष्टिकोण से देखें तो मुझे लगता है कि आईपीएल बढ़ाने के लिए तैयार है. बहुत सारे प्रतिभाशाली प्लेयर हैं जिन्हें खेलने का अवसर नहीं मिला है.
इस बारे में राष्ट्रीय क्रिकेट अकैडमी (एनसीए) के निदेशक राहुल द्रविड़ की बात के समर्थन में राजस्थान रॉयल्स के सह-मालिक मनोज बडाले ने कहा कि 2021 में 9 टीमों के साथ आईपीएल की मेजबानी निश्चित रूप से सही है. द्रविड़ ने बडाले की किताब ‘ए न्यू इनिंग्स’ के लॉन्च के दौरान बोला कि मेरा मानना है कि हम तैयार है क्योंकि प्रतिभा के केस में बहुत सारे नए नाम और चेहरे सामने आये हैं. द्रविड़ ने बोला कि आईपीएल की वजह से हरियाणा के राहुल तेवतिया जैसे प्लेयर ने दुनिया को अपनी प्रतिभा दिखाई है.
वही पहले आप रणजी ट्रॉफी के लिए चुने जाने के लिए अपने राज्य संघ पर निर्भर थे. हरियाणा जैसे राज्य में युजवेंद्र चहल, अमित मिश्रा और जयंत यादव जैसे बेहतरीन स्पिनरों के सामने तेवतिया को सीमित अवसर मिलेगा. ऐसे में अब आप अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए सिर्फ राज्य संघ तक सीमित नहीं होते हैं.
द्रविड़ ने बोला कि, आईपीएल प्लेयर्स को इंटरनेशनल क्रिकेट खेले बिना इसका अनुभव देता है. आप देवदत्त पडिक्कल को देखें जो विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करते है या एबी डिविलियर्स से सीख सकते है. द्रविड़ के अनुसार, ये दशक (2011-2020) लिमिटेड ओवरों के क्रिकेट में भारत के लिए बेहतरीन रहा है जिसमें आईपीएल का बड़ा योगदान है. हमने इस दौरान वर्ल्ड कप (2011), चैंपियंस ट्रॉफी (2013) जीता और टी-20 विश्वकप सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचे है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।