HDFC ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, घर खरीदने वालों को अब देने पड़ेंगे ज्यादा पैसे
होम लोन देने वाली कंपनी HDFC ने ब्याज दर में 0.20 प्रतिशत की वृद्धि की है. इससे आपका होम लोन महंगा हो जाएगा. यह अन्य कमर्शियल बैंकों के कदम के अनुरूप है. बैंक ने बताया है कि उसने अपनी कर्ज की ब्याज दरों (आरपीएलआर) में 0.20 फीसदी का इजाफा किया है. हाल ही ज्यादातर बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने अपनी कर्ज की दरों में बढ़ोत्तरी की है. बैंक ने बताया है कि कर्ज की नई दरें 1 अप्रैल से प्रभावी हो गई है.
कई तरह से बढ़ाईं ब्याज दरें
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया है कि इन कर्ज की दरों को 0.05 फीसदी से लेकर 0.20 फीसदी तक बढ़ाया गया है. इसके अनुसार कंपनी ने छोटे लोन पर सबसे कम ब्याज दरों को बढ़ाया है. जो लोन 30 रुपए तक हैं और महिलाओं के नाम हैं उनका ब्याज सबसे कम बढ़ाया गया है. अभी ऐसे लोन पर ब्याज की दरें 8.40 फीसदी थीं, जबकि इनको बढ़ा कर 8.45 फीसदी कर दिया गया है.
30 से 75 लाख रुपए के बीच के लोन की ब्याज दरें
प्रवक्ता के अनुसार 30 लाख रुपए से लेकर 75 लाख रुपए तक के कर्ज पर महिलाओं के लिए ब्याज दर 8.55 फीसदी और अन्य के लिए 8.60 प्रतिशत होंगी. वहीं, 75 लाख रुपए से अधिक के कर्ज पर महिलाओं के लिए ब्याज दर 8.65 फीसदी और अन्य के लिए 8.70 फीसदी होगी.
भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी मॉनीटरी पॉलिसी में पॉलिसी रेट में कोई बदलाव नहीं किया है, लेकिन फिर भी बैंक और वित्तीय संस्थान लगातार अपनी लोन की ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं. लोन महंगा करने की यह प्रक्रिया 2017 के अंत से देखी जा रही है. इसकी शुरुआत निजी क्षेत्र के बैंकों एक्सिस बैंक, यस बैंक, कोटक महिन्द्र बैंक ने की थी. इसमें बाद सरकारी बैंक भी शामिल हो गए. एसबीआई भी अपनी कर्ज की दरें बढ़ा चुका है.