व्यापार

HDFC बैंक का कर्ज हुआ सस्ता, 0.10 फीसदी घटाई ब्याज दर

देश के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने मंगलवार को अपने सभी अवधि के कर्ज के लिए ब्याज दरों में 0.10 फीसदी की कमी कर दी है। सूत्रों ने कहा कि नई ब्याज दरें बुधवार से प्रभावी हो जाएंगी। एचडीएफसी बैंक ने आरबीआई की मौद्रिक नीति के ऐलान से पहले यह फैसला किया है। समझा जाता है कि आरबीआई ग्राहकों को रेपो रेट में कमी का फायदा नहीं दिए जाने से खासा नाराज है।

देश के सबसे बड़े ऋणदाता एसबीआई सहित कई बैंकों ने पिछले कुछ हफ्तों में अपनी उधारी दरों में मामूली कमी की है। एसबीआई ने हाल में अपनी मार्जिनल कॉस्ट आधारित उधारी दर यानी एमसीएलआर में 0.05 फीसदी की कमी की थी।

सूत्रों ने कहा कि एचडीएफसी के मामले में उधारी दरों में इस बदलाव से उसका एक साल का एमसीएलआर घटकर 8.60 फीसदी पर आ गया। नई दरें बुधवार से लागू होंगी। उन्होंने कहा, ‘सभी अवधि के कर्जों के लिए एमसीएलआर में बदलाव किया गया है।’

ओवरनाइट से शुरू करते हुए एमसीएलआर की अवधि को बढ़ाकर तीन साल तक कर दिया गया है। वहीं आवास और वाहन कर्ज जैसे लंबी अवधि के लिए उत्पादों को एक साल की दर से जोड़ दिया गया है। ऐसे उत्पादों के लिए बैंक ने जोखिम को देखते हुए एक साल के एमसीएलआर को चिह्नित किया है, जो अंतिम दर होती है। इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों से केंद्रीय बैंक की लचीली मौद्रिक नीति के मद्देनजर उधारी दरों में कमी करने के लिए कहा था।

Related Articles

Back to top button