टॉप न्यूज़व्यापार

HDFC बैंक का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 15% बढ़कर 7,280 करोड़ रुपये हुआ

नई दिल्ली: एचडीएफसी बैंक का 2019-20 की चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 15.4 प्रतिशत बढ़कर 7,280.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 6,300.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत कुल आय बढ़कर 38,287.17 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 33,260.48 करोड़ रुपये थी।

बैंक ने कहा है कि रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी निर्देश के बाद अब वह 2019-20 के मुनाफे से और लाभांश का भुगतान नहीं करेगा। केंद्रीय बैंक ने कोविड-19 संकट की वजह से सभी बैंकों के लाभांश वितरण पर रोक लगा दी है। इससे संकट के ऐसे समय में बैंक अपनी पूंजी बचा सकेंगे। एचडीएफसी बैंक के निदेशक मंडल की शनिवार को हुई बैठक में 31 मार्च, 2020 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के लिए किसी अंतिम लाभांश का प्रस्ताव नहीं किया गया।

Q4 में TCS का शुद्ध लाभ घटकर 8,049 करोड़ रुपये

वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ मार्च 2020 को समाप्त तिमाही में मामूली रूप से घटकर 8,049 करोड़ रुपये रहा। टीसीएस ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में कंपनी को 8,126 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी की आय आलोच्य तिमाही में 5.1 फीसदी बढ़कर 39,946 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 2018-19 की इसी तिमाही में 38,010 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का शुद्ध लाभ 2.7 फीसदी बढ़कर 32,340 करोड़ रुपये रहा, जबकि आय 7.1 फीसदी बढ़कर 1,56,949 करोड़ रुपये रही।

Related Articles

Back to top button