लखनऊ। मैन ऑफ द मैच मिलिंद चतुर्वेदी (70) के अर्धशतक से एचडीएफसी बैंक ने 27वीं आरसी सनवाल क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब फाइनल में पंजाब नेशनल बैंक को दो रन से हराकर जीत लिया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुए फाइनल में एचडीएफसी बैंक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मिलिंद चतुर्वेदी (70 रन, 46 गेंद, 10 चौके, एक छक्का) के अर्धशतक से निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 165 रन बनाए।
टीम से संदीप आनंद (26) और अंशुल मेहरोत्रा (नाबाद 21) ने भी उम्दा पारियां खेली। पंजाब नेशनल बैंक से विनय सिंह ने तीन विकेट चटकाए। गौरव सिंह और अमरेंद्र सिंह को एक-एक विकेट मिला। जवाब में पंजाब नेशनल बैंक लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में नौ विकेट गंवाकर 163 रन ही बना सका। टीम से विख्यात गुप्ता (37), गौरव सिंह (29) और आशीष त्रिपाठी (22) ने पूरी कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिल सके। एचडीएफसी बैंक से सुमित त्रिपाठी ने तीन और मो.शुजा ने दो विकेट चटकाए। विशिष्ट पुरस्कारों में एचडीएफसी बैंक के सुमित त्रिपाठी मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए। पीएनबी के अमरेंद्र सिंह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गौरव सिंह सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने। पंजाब नेशनल बैंक के अंचल प्रमुख विवेक झा ने पुरस्कार वितरित किए।