व्यापार

HDFC बैंक ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, बढाया कैश ट्रांजैक्शन चार्ज

मुंबई: देश के दूसरे बड़े निजी बैंक एचडीएफसी बैंक ने होम ब्रांच और नॉन होम ब्रांच से कैश ट्रांजेक्‍शन करने वालों पर फीस बढ़ाने के साथ ही फ्री ट्रांजेक्‍शन की सुविधा में कमी करने का फैसला लिया है। बढ़ी हुई फीस एक मार्च से लागू की जाएगी।

कहां कहां बढ़े चार्ज

थर्ड पार्टी ट्रांजेक्‍शन की सीमा 25000 रुपए प्रति दिन की
होम ब्रांच से फ्री ट्रांजेक्‍शन की 5 बार की सुविधा को 4 बार किया
ऐसे ट्रांजेक्‍शन पर फीस को 50 फीसदी बढ़ाकर 150 रुपए किया
होम ब्रांच से कैश जमा और निकालने की सीमा 2 लाख रुपए तय की
इसके बड़े ट्रांजेक्‍शन पर मिनिमम 150 रुपए या 5 रुपए प्रति हजार की फीस लगाई
नॉन होम ब्रांस से फ्री कैश ट्रांजेक्‍शन की सीमा 25 हजार रुपए तक की
 

अन्‍य बैंकों ने पहले ही बढ़ा रखी है फीस

देश के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक की बेवसाइट के अनुसार अगर होम ब्रांच से चार बार से ज्‍यादा जमा या निकालने पर न्‍यूनतम 150 रुपए की फीस ली जाती है। वहीं तीसरा सबसे बड़ा बैंक एक्सिस बैंक भी एक लाख से ज्‍यादा प्रतिमाह जमा करने पर 150 रुपए का चार्ज लेता है। इसके अलावा 5वीं बार ब्रांच से पैसा निकालने पर  भी चार्ज लगाता है।

Related Articles

Back to top button