गोरखपुर में चार पीएचसी पर लगेगा हेल्थ एटीएम, मरीजों की होगी 59 जांचे
गोरखपुर। ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग क्रांतिकारी कदम उठा रहा है। जिले के चार अस्पतालों में हेल्थ एटीएम लगाकर खून व पेशाब समेत 59 जांचें की जाएंगी।मरीजों को 10 मिनट में रिपोर्ट दी जाएगी। इससे बीमारी का तत्काल पता चल सकेगा और हेल्थ एटीएम में मौजूद स्वास्थ्यकर्मी मरीज की स्क्रीनिंग कर लेंगे।ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य की सुविधा अब भी पर्याप्त नहीं है।
इसे देखते हुए शासन ने ट्रायल के तौर पर जिले के जंगल कौडिय़ा, कौड़ीराम, सरदारनगर और उरुवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम लगाने का निर्णय लिया है। इसके लिए यूपी मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन ने टेंडर जारी कर दिया है।हेल्थ एटीएम में मौजूद स्वास्थ्यकर्मी मरीज का ब्लड प्रेशर, वजन, लंबाई, शरीर का तापमान, शरीर में आक्सीजन की मात्रा, बाडी मास इंडेक्स, पानी की कमी, पल्स रेट आदि की जांच करेगा। इसके अलावा खून व पेशाब की जांच की जाएगी। इसमें शुगर, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल जैसी महत्वपूर्ण जांचें शामिल हैं।
हेल्थ एटीएम में भविष्य में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, गर्भावस्था जांच, टायफाइड, एचआइवी, ईसीजी आदि जांचें हो सकेंगी।हेल्थ एटीएम ग्रामीण क्षेत्रों के चार स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाये जा रहे हैं। इस पर विशेष रूप से प्रशिक्षित तकनीशियन तैनात किया जाएंगे।
इन्हें तत्काल जांच के साथ ही मरीज के साथ अ’छे व्यवहार के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। मरीज के खून व पेशाब का नमूना लेने के साथ ही यही जांच कर रिपोर्ट भी देंगे। यदि जांच में कुछ असामान्य मिलता है तो संबंधित डाक्टर को इसकी तत्काल सूचना देकर मरीज के उचित इलाज की व्यवस्था कराएंगे।सीएमओ डा. सुधाकर पांडेय ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र के चार स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम स्थापित किया जाएगा। इससे इन इलाकों के ग्रामीणों को तत्काल जांच की सुविधा मिल जाएगी। यह क्रांतिकारी पहल है जिसका परिणाम भी काफी अच्छा रहेगा।