भिवानी : भिवानी में डेंगू के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है, खासकर पड़ोसी जिलों में डेंगू के मामलों के सामने आने के बाद। हालांकि, सिविल सर्जन डॉ. रघुवीर शांडिल्य का कहना है कि भिवानी में अब तक डेंगू का कोई पॉजिटिव मामला नहीं मिला है। बावजूद इसके, स्वास्थ्य विभाग ने एहतियाती कदम उठाते हुए व्यापक अभियान शुरू कर दिया है।
भिवानी जिले में 138 टीमें ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर बुखार से पीड़ित मरीजों की जांच कर रही हैं। साथ ही मच्छरों के लारवा की जांच के लिए 20 ब्रिडिंग चेकर टीमें भी सक्रिय हैं। अप्रैल से अब तक 1,033 लोगों को मच्छर के लारवा पाए जाने पर नोटिस जारी किया जा चुका है। इसके अलावा, लोगों को पानी का ठहराव न होने देने और साफ-सफाई बनाए रखने के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
पिछले साल जिले में 278 डेंगू पॉजिटिव केस सामने आए थे, लेकिन इस साल अब तक कोई भी केस सामने नहीं आया है। फिर भी, विभाग ने जिला नागरिक अस्पताल में विशेष वार्ड तैयार कर रखा है, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। स्वास्थ्य विभाग ने प्राइवेट लैब संचालकों को भी हिदायत दी है कि वे डेंगू जांच के लिए निर्धारित दरों से अधिक शुल्क न लें, और अगर कोई पॉजिटिव केस मिलता है तो उसकी सूचना तुरंत विभाग को दें।