कानपुर में जीका वायरस के तीन और मरीज मिलने से हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग सतर्क
कानपुर: उत्तर प्रदेश में जीका वायरस के तीन और मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है. कानपुर में जीका वायरस के 3 नए मरीज़ मिले हैं. कानपुर के अलग-अलग इलाक़ों में 3 लोगों में जीका वायरस की पुष्टि हुई है. कानपुर के श्याम नगर, आदर्श नगर और पोखर पुरवा में नए मामले आने से अब कानपुर शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 4 हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग सतर्क
कानपुर में जीका वायरस के तीन और नए मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम काफी गंभीर हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की 75 टीमें लगातार क्षेत्रों का सर्वे कर रही हैं. अभी कुछ और भी सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं जिनकी रिपोर्ट का इंतजार है. उत्तर प्रदेश ने 24 अक्टूबर को जीका वायरस का पहला मामला दर्ज किया, जब भारतीय वायु सेना (IAF) के एक जवान का टेस्ट पॉजिटिव निकला. राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पिछले हफ्ते उन 22 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे थे जो संक्रमितों के निकट संपर्क में थे. उन 22 नमूनों में जीका के लिए निगेटिव रिपोर्ट आई.
बुखार के रोगियों की पहचान
कानपुर के चकेरी क्षेत्र के पोखरपुर और परदेवनपुरवा इलाकों के अधिकारियों ने आगे प्रसार को रोकने के लिए लार्वा विरोधी छिड़काव, बुखार के रोगियों की पहचान, गंभीर रूप से बीमार लोगों और गर्भवती महिलाओं की जांच सहित स्वच्छता कार्यक्रम चलाया. टीम ने बुखार से पीड़ित कुछ लोगों के सैंपल भी लिए
क्या हैं लक्षण
इस साल की शुरुआत में, केरल जीका की सूचना देने वाला पहला राज्य था. जीका वायरस एक संक्रमित एडीज प्रजाति के मच्छर के काटने से फैलता है, वही प्रजाति जो डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों को फैलाने के लिए जिम्मेदार है. हल्का बुखार, दाने, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, अस्वस्थता या सिरदर्द जीका वायरस के संक्रमण के सबसे आम लक्षण हैं. गर्भवती महिलाओं में जीका संक्रमण उनके बच्चों में जन्म दोष पैदा कर सकता है जिसे माइक्रोसेफली कहा जाता है.