स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने वीडियो कॉल कर जाना मरीजों का हाल-चाल
भोपाल: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने जिला चिकित्सालय दतिया और आगर-मालवा में भर्ती मरीजों से वीडियो कॉल कर स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने मरीजों से चिकित्सालय से मिल रही सुविधा के बारे में भी पूछा। मंत्री डॉ. चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चिकित्सालय के वार्डों का निरीक्षण किया और भर्ती मरीजों से चर्चा भी की।
मंत्री डॉ. चौधरी ने दतिया चिकित्सालय में उपचाररत अंशी जैन (Acute Gastroenteritis से पीड़ित) से बात की और चिकित्सालय से मिल रही डायलेसिस पेथॉलाजी लैब, अल्ट्रासाउण्ड सुविधाओं के बारे में पूछा। उन्होंने अन्य मरीजों से भी बात की। मरीजों द्वारा स्वास्थ्य मंत्री को चिकित्सालय से मिल रही सुविधाओं के बारे में संतुष्टि जताई। दतिया चिकित्सालय के डॉ. के.सी. राठौर, सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया कि जिला चिकित्सालय में 350 बेड की सुविधा हैं, जिसमें 20 बेड एसएनसीयू, 15 बेड पीआईसीयू और 10 बेड आईसीयू के उपलब्ध हैं।
मंत्री डॉ. चौधरी ने जिला चिकित्सालय आगर मालवा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मरीज शिव सिंह, हमीद, जफ़र और कुमारी राधा से चर्चा की और उनकी बीमारी के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश दिये कि चिकित्सालय में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल मुझे अवगत कराया जाये और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाये। मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि मेरे द्वारा चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण भी किया जायेगा।