रायपुर : स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मंत्रालय में चिकित्सा शिक्षा विभाग, मेडिकल कालेजों के डीन समेत अन्य अधिकारियों की बैठक ली। स्वास्थ्य मंत्री में अस्पतालों में लगातार सामने आ रही दवाओं, रिएजेंट किट की किल्लत समेत अन्य अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताते हुए जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए। वहीं, मेडिकल कालेजों में होने वाली तीन हजार से अधिक पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरा करने को कहा।
इसके अलावा अस्पतालों में चिकित्सकों के समय पर न आने, ओपीडी समय को व्यवस्थित करने जैसे मुद्दों पर भी मेडिकल कालेज प्रबंधनों को कड़ाई कर व्यवस्था सुधारने के आदेश दिए। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मेडिकल कालेजों में रूकी हुई निर्माण कार्य समेत अन्य योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिले, इसे सुनिश्चित करना जरूरी है। बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।