टॉप न्यूज़दिल्लीराज्य

दिल्ली में घटी संक्रमण दर, प्रतिबंधों में ढील पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिया जवाब

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। मंगलवार को दिल्ली में 11684 मामले सामने आए। कम कोविड टेस्ट पर जताई जा रही चिंताओं को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को स्थिति साफ की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में हम बहुत ज्यादा जांच कर रहे हैं। संक्रमण दर 30 प्रतिशत से घटकर 22.5 फीसदी हो गई है। अस्पताल के बेड खाली पड़े हैं।

सत्येंद्र जैन ने कहा, ‘अस्पतालों में ज्यादा लोग भर्ती नहीं है और बेड भी खाली हैं। हम दिल्ली में और टेस्टिंग कर रहे हैं। आज लगभग 13,000 कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही संक्रमण दर 24 प्रतिशत हो गई है। पॉजिटिविटी रेट 30 प्रतिशत से घटकर 22.5 फीसदी हो गया है। दिल्ली में कोरोना के मामलों में भी कमी आई है। हालांकि, संक्रमण दर इतनी कम नहीं है कि हम कोरोना प्रतिबंधों में अभी ढील दे सकें।’

इससे पहले रविवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने राजधानी में ‘कम’ कोविड टेस्ट पर जताई जा रही चिंताओं को दूर करते हुए कहा था कि दिल्ली में किए जा रहे कोविड टेस्ट आईसीएमआर द्वारा बताई गई संख्या से तीन गुना अधिक हैं। उन्होंने कहा था कि जो लोग टेस्ट कराना चाहते हैं, उनका टेस्ट किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा था कि केंद्र के नए दिशानिर्देशों के अनुसार, बिना लक्षण वाले रोगियों को टेस्ट कराने की आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा, लैब से पुष्टि किए गए कोविड-19 मरीजों के संपर्क में आने वालों को भी तब तक टेस्ट कराने की जरूरत नहीं होती है जब तक कि उनमें कोई लक्षण न हो या उनकी आयु 60 वर्ष से अधिक न हो।

Related Articles

Back to top button