राज्यराष्ट्रीय

तीसरी लहर का पीक चला गया: स्वास्थ्य मंत्रालय

नई दिल्ली: देश में लगातार नौ दिनों से कोरोना संक्रमण के नए मामले कम बने हुए हैं। 21 जनवरी को रिकॉर्ड 3.47 लाख नए संक्रमण आए थे, उसके बाद से नए संक्रमणों में कमी आ रही है। विशेषज्ञ मान रहे हैं कि तीसरी लहर की पीक पार हो चुकी है और यह धीरे-धीरे खत्म होने की ओर है। हालांकि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वायरस का संक्रमण काल कुल 14 दिनों का होता है, इसलिए अगले पांच दिन के आंकड़े और देखे जाएंगे। इसके बाद अंतिम नतीजा निकाला जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार,रविवार को कोरोना के 2.34 लाख नए संक्रमण दर्ज किए गए हैं और पिछले 9 दिनों से इसमें कमी का रुझान बना हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि 21 जनवरी को सबसे ज्यादा संक्रमण दर्ज किए गए थे। उस तिथि से हमें अगले 14 दिनों तक के आंकड़ों को देखना होगा। क्योंकि वायरस का संक्रमण काल 14 दिनों का है। इस प्रकार अगले पांच दिनों के संक्रमण के आंकड़े यह तय करेंगे कि तीसरी लहर की पीक पार हो चुकी है या फिर अभी आनी बाकी है। तीसरी लहर का पीक पार: पिछले सप्ताह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा था कि कोरोना के मामले एक सप्ताह से स्थिर हो चुके हैं। यह तीसरी लहर के कमजोर पड़ने का संकेत है।

वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी विभाग के निदेशक प्रोफेसर जुगल किशोर ने कहा कि आंकड़ों के रुझान से स्पष्ट है कि कोरोना की तीसरी लहर की पीक पार हो चुकी है। आने वाले दिनों में संक्रमण में और कमी दिखेगी। स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या रोज बढ़ रही: इस बीच लगातार एक और अच्छी स्थिति यह बनी है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या रोज बढ़ रही है। इससे सक्रिय मरीज तेजी से घट रहे हैं। सक्रिय मरीज जो 22.5 लाख तक पहुंच गए थे अब रविवार को घटकर 1884937 रह गए हैं। संक्रमण दर में भी कमी आ रही है।

राजधानी में 3,674 नए मरीज मिले हैं। संक्रमण दर गिरकर 6.3 पर पहुंच गई। शनिवार को यह 7.41 थी। राहत की बात रही कि इस दौरान 6954 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। देश भर में बीते एक सप्ताह में पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आई है और एक्टिव केस तेजी से कम होते हुए 18 लाख के करीब ही रह गए हैं, जो 22 लाख के पार पहुंच गए थे। राहत की बात यह है कि देश की 75 फीसदी वयस्क आबादी को टीके की दोनों खुराकें लगाई जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने रविवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि पर बधाई दी।

Related Articles

Back to top button