उत्तराखंडराज्य

डेंगी और मलेरिया के रोकथाम के उपाय के लिए स्वास्थ्य सचिव ने जरूरी कदम उठाने के दिए निर्देश

देहरादून : प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में जून से अक्टूबर के बीच डेंगू व चिकनगुनिया का संक्रमण देखा जाता है। बीते साल प्रदेश में डेंगू का अत्याधिक प्रकोप रहा था। वही डेंगू के कारण 17 लोगों को जान गंवानी पड़ी। इसे देखते स्वास्थ्य सचिव ने सभी विभागों को अभी से अलर्ट रहने और मच्छरों को न पनपने देने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा है।

बतौर स्वास्थ्य सचिव डॉ आर.राजेश कुमार ने कहा कि डेंगी और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए पहले से ही एसओपी जारी करते हुए माइक्रो कंटेनमेंट जोन भी बना दिया गया है। साथ ही साथ नगर निगम और लोकल एडमिनिस्ट्रेशन से भी हमारी लगातार मीटिंग चल रही है।

Related Articles

Back to top button