उत्तराखंड

हरिद्वार में स्वास्थ्य सेवाओं को मिला नया आयाम, गृहमंत्री अमित शाह ने किया पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन

हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने पतंजलि योगपीठ परिसर में बने पतंजलि इमरजेंसी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद गृहमंत्री ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया और यहां उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली।

उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद रहे कई दिग्गज

इस अवसर पर योगगुरु स्वामी रामदेव, पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अस्पताल को आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र बताया गया, जिससे क्षेत्र के लोगों को आपातकालीन और गंभीर बीमारियों के इलाज में बड़ी राहत मिलेगी।

अखिल विश्व गायत्री परिवार के शताब्दी समारोह में भी पहुंचे अमित शाह

पतंजलि कार्यक्रम के बाद गृहमंत्री अमित शाह अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए बैरागी कैंप पहुंचे। यहां उन्होंने माता भगवती देवी शर्मा और पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य को पुष्पांजलि अर्पित की और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

शताब्दी समारोह के मंच पर दिखे प्रमुख नेता

शताब्दी समारोह के दौरान मंच पर दलनायक डॉ. चिन्मय पंड्या, हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राज्यसभा सदस्य महेंद्र भट्ट और विधायक मदन कौशिक मौजूद रहे। कार्यक्रम में गायत्री परिवार के योगदान और उसके सामाजिक, आध्यात्मिक कार्यों पर प्रकाश डाला गया।

Related Articles

Back to top button